Ticker

6/recent/ticker-posts

झेलम नदी का उद्गम स्थल

झेलम नदी का उद्गम - JHELAM NADI KA UDHGAMAN  

हेलो दोस्तों में आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको भारत की एक सबसे महत्वपूर्ण झेलम नदी का उद्गम स्थल  के बारे में जानकारी को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको भारत की नदी से सम्बंधित - झेलम नदी की सभी जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु .

झेलम नदी का उद्गम स्थल - jhelam nadi ka udgam 

भारत में नदियों

झेलम नदी का उद्गम

झेलम नदी का उद्गम - झेलम नदी कहां से निकलती है

झेलम नदी का उद्गम पीरपंजाल गिरीपद में स्तिथ वेरीनाग के निकट ' शेषनाग झील '' से होता है तथा यह वुलर झील से होती है .

jhelam nadi ka udgam sthal kya hai 

झेलम नदी का उद्गम भारत पीरपंजाल गिरीपद भारत से हुआ है या यु कहे  शेषनाग झील s हुआ है 

झेलम नदी का विस्तार - [ jhelam nadi ka udgam sthal ] 

झेलम नदी जिसका मूल वैदिक संस्कृत नाम विस्ता नदी और कश्मीरी नाम वेदानंद है । यह नदी उतरी भारतीय उपमहाद्वीप में बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है या भारत के जम्मू और कश्मीर प्रदेश पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में बहती है। झेलम सिंधु नदी की एक प्रमुख उपनदी है और उन पांच नदियों में से एक है जिनके कारण पंजाब पांच नदियों पर बसा हुआ है या पांच नदियों के नाम पर पड़ा हुआ है। 

झेलम नदी की लंबाई

झेलम नदी का उद्गम भारत में जम्मू और कश्मीर प्रदेश में होता है जिसकी लंबाई 725 किलोमीटर है यह ( 450 मिल )  यह जम्मू कश्मीर से बहकर सीधे पाकिस्तान में चली जाती है। 

झेलम नदी पर बने बांध और उनकी जानकारी

  • जल नदी पश्चिम जम्मू और कश्मीर के शासित प्रदेश में कश्मीर क्षेत्र के भारतीय प्रशिक्षित हिस्से में वर्णन में एक गहरे झरने से निकलती है।
  • यह नदी पीर पंजाल रेंज के उत्तर ढलान से उत्तर पश्चिम की ओर कश्मीर की घाटी से होकर श्रीनगर में बुलर झील तक जाती है जो इसके प्रवाह को नियंत्रित करती है।
  • यह झील से निकलकर झेलम नदी पश्चिम की ओर बहती है और प्लीज पीर पंजाल को लगभग लंबवत पक्षों के साथ 7000 फीट गहरी खाई में जाकर पार करती है।
  • मुजफ्फराबाद में कश्मीर के पाकिस्तानी प्रशिक्षित क्षेत्र में आजाद कश्मीर का प्रशासनिक केंद्र झेलम किशनगंगा नदी को प्राप्त करता है।
  • यह नदी दक्षिण की ओर पंजाब प्रांत में बहती है
  • मंगला के पास झेलम बाहरी हिमालय से होते हुए विस्तृत जलोढ़ मैदान में टूट जाती है।

भारत की नदियां इन हिंदी


झेलम नदी का उद्गम

bharat ki nadiya map in hindi

झेलम नदी का महत्व

झेलम नदी ओषधियो का भंडार माना जाता है । इस नदी में कई औषधीय पाई जाती है जो प्राकृतिक जड़ी बूटियों के लिए बहुत ही सहायक है । यहां पर झेलम नदी क्षेत्र के दार्शनिक स्थलों की यात्रा मनोरंजन और आवास के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी माना जाता है। इसी नदी के कारण लोग कश्मीर घाटी में घूमने के लिए आते हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि पाकिस्तान और भारत की अर्थव्यवस्था में झेलम नदी का बहुत ही महत्व है। यहां पर मछली पकड़ना नोखा बहार और फसल की खेती जैसे विभिन्न गतिविधियां इस नदी से जुड़ी होती है और इसके साथ जलन नदी का पानी भारत में बीज उत्पादन के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्त्रोत माना जाता है। 

झेलम नदी का इतिहास।

  • झेलम नदी ऐतिहासिक दृष्टि से सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
  • यह झेलम नदी ही है जिसके तट पर राजा पोरस ने सिकंदर महान को रोका था और उनके बीच में हाईडेपेस पर की प्रसिद्ध लड़ाई हुई थी । 
  • की स्थापना सिकंदर के घोड़े उसे फाल्स की मृत्यु के उपलब्ध में की गई थी।
  • ऐतिहासिक किला भी बनवाया गया है जो रेलवे फाटक जेलम सिटी के पास मुख्य सड़क स्टेशन के पीछे स्थित है।
  • झेलम नदी न सिर्फ कश्मीर की मुख्य नदी है बल्कि पर्यटक के मुख्य आकर्षण का केंद्र भी माना जाता है।

 झेलम नदी का बहाव - भारत की नदियां इन हिंदी

झेलम नदी का उद्गम  बेरीनाग में एक झरने से होता है जो कश्मीर घाटी के दक्षिण पूर्वी हिस्से में पीरपजाल में स्थित है इसके बाद यह श्रीनगर और वूलर झील से होकर बहती चली जाती है और एक गहरी खाड़ी में होकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है
 झेलम की सबसे बड़ी सहायक नदी किशनगंगा को माना गया है जो मुजफ्फराबाद के पास जाकर पंजाब में प्रवेश करती है।

FCQ ;- 

1 ;- झेलम नदी कहा स्तिथ है 

ANS ;- झेलम नदी जिसका मूल ब्वैदिक संस्कृत नाम वितस्ता नदी है और कश्मीर में इसे व्यथ नदी के नाम से जानते है उत्तरीय उपमहाद्वीप में बहने बाली एक महत्वपूर्ण नदी है यह भारत के जम्मू और कश्मीर प्रदेश पाक अधिकृत कश्मीर और पकिस्तान के खेबर पंजाब प्रान्तों में बहती है 

2 ;- झेलम नदी कोन से शहर में बहती है 

ANS ;-- मीरपुर . मुजफ्फर , श्रीनगर , बारामुला , अन्तनाग , झांग 

3 ;- झेलम नदी का वर्तमान नाम क्या है 

ANS ;- झेलम नदी का पुराना नाम वितस्ता है झेलम नै एक वैदिक कालीन नदी है 

4 ;- झेलम नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कोन सी है 

ANS ;- झेलम नदी सिन्धु की एक सहायक नदी है झेलम के दाए किनारे पर पोहुरु , सेन्दीन , अर्पल , सिंध , ब्रिगी , और लिडार प्रमुख नदिया है 

5 ;- झेलम नदी का यूनानी नाम क्या है 

ANS ;- झेलम नदी हिदसप्स कहा जाता है 

6 ;- झेलम नदी को पकिस्तान में क्या कहा जाता है 

ANS ;- व्येद कहा जाता है 

7 ;- झेलम क्यों प्रसिद्ध है 

ANS ;- झेलम नदी का महत्त्व बहुत ही अधिक है क्योकि यह नदी आजादी से पहले ब्रिटिश सेना और बाद में पकिस्तान सशस्त्र बालो को बड़ी संख्या में सेनिक प्रदान करता  है 

8;- झेलम नदी पर कोन सा बांध बनाया गया है 

ANS ;- उरी बाँध झेलम नदी पर स्तिथ है 

9 ;- झेलम का अर्थ क्या है 

ANS ;- झेलम शब्द कथित तोर पर जल [ शुद्ध पानी ] और वर्ष शब्दों से बना है बर्फ से ढके हिमालय में होता है 

10 ;- झेलम की स्थापना किसने की थी 

ANS ;- एक ऐतिहासिक घटना जिसमे सिकंदर और राजा पोरस के बिच युद्द है सिकन्दर ने यह युद्ध जित लिया और आगे बड़ने के लिए नदी के पश्चिमी तट पर एक गाँव बसाया जिसका नाम बोसेफिलिया जिसे बाद में झेलम शहर कहा गया .

11 ;- झेलम नदी कश्मीर में कितनी गहरी है 

ANS ;- जब झेलम श्रीनगर से 55 km ऊपर खानबल से बारामुला तक नोगान्य में बहती हुई कुल दुरी लगभग 110 km है शुक्ष्क मोसम के दोरान नदी की गहराई शायद ही कभी 13 फिट से अधिक होती है 

12 ;- झेलम जिला कब बना .

ANS ;- झेलम जिला पंजाब के सबसे पुराना जिलो में से एक है इसकी स्थापना 23 मार्च 1849 को हुई थी 

13 ;- झेलम नदी की राजधानी कोन सी है 

ANS ;- श्रीनगर 

14 ;- झेलम नदी का यूनानी नाम क्या है 

ANS ;- झेलम नदी का यूनानी नाम हीड्स्पस है 




दोस्तों हमने यह लेख झेलम नदी के बारे में जानकारी दी है आप इस नदी की सभी जानकारी देख सकते है यह लेख आपको प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इस लेख में देखेंगे झेलम नदी का उद्गम स्थल JHELAM NADI KA UDHGAMAN झेलम नदी कहां से निकलती है झेलम नदी का विस्तार झेलम नदी की लंबाई झेलम नदी का महत्व झेलम नदी का इतिहास से सम्बंधित सभी जानकारी को हम देखेंगे .

Post a Comment

0 Comments