ad 2

ad 1

मुगल काल / GK Questions SET 1

मुगल काल / GK Questions SET 1- MUGAL KAL GK GK Questions SET 1

मुगल काल / GK Questions SET 1

हेलो दोस्तों आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपके लिए मुगल कार से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में आप मुगल काल / साम्राज्य GK Questions SET 1 से सम्बंधित जानकारी को देखेंगे 

 मुगल साम्राज्य पर बहुविकल्पीय प्रश्न UPSC Quiz

Q ;- 1 मुग़ल वश का संस्थापक कोन था 

ANS ;- बाबर 

Q ;- 2 बाबर किस वंश से सम्बन्ध रखते थे 

ANS ;- तुर्क या शुन्नी 

Q ;- 3 पद - पादशाही की स्थापना किसने की थी 

ANS ;- बाबर 

Q ;- 4 बाबर  का जन्म कब हुआ था 

ANS ;- 1494 में 

Q ;-5  बाबर के पिता का नाम क्या था 

ANS ;- उम्र शेख 

Q ;- 6 बाबर ने कोन सी उपाधि धारण की थी ? 

ANS ;- बादशाह 

Q ;- 7 बाबर के कितने पुत्र थे 

ANS ;- बाबर के चार पुत्र थे हुमायु , कामरान , अस्करी , हिंदाल 

Q ;- 8 बाबर ने भारत में कितनी बार आक्रमण किया था 

ANS ;- 5 बार 

Q ;- 9 बाबर के दुवारा भारत पर प्रथम आक्रमण कब किया था 

ANS ;- 1519 में युसूफ जाई जाती के विरुद्ध 

Q ;- 10 बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में किसका प्रयोग किया था 

ANS ;- तोफ्खाने का 

Q ;- 11 पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किस निति का पालन किया था 

ANS ;- तुगलक नामा 

Q ;- 12  बाबर के प्रमुख निशानेबाज कौन थे

उस्ताद अली और मुस्तफा

Q ;- 13 पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था

ANS ;- 21 अप्रैल 1526 में

Q ;- 14 पानीपत का प्रथम युद्ध किसके विरुद्ध लड़ा गया था

ANS ;- बाबर और इब्राहिम लोदी

Q ;- 15 खानवा का युद्ध कब किया गया था

ANS ;- 17 मार्च 1527 में

Q ;- 16 खानवा का युद्ध किसके विरुद्ध लड़ा गया था

ANS ;- बाबर और राणा सांगा के बीच में हुआ था

Q ;- 17 चंदेरी का युद्ध कब हुआ था

ANS ;- 29 जनवरी 1528 में

मुगल राजपूत संबंध Question

Q ;- 18 चंदेरी का युद्ध किसके साथ हुआ था

ANS ;- मेदनी राय और बाबर के विरुद्ध

Q ;- 19 घाघरा का युद्ध कब हुआ था

ANS ;- 6 मेंई 1529 

Q ;- 20 घाघरा का युद्ध बाबर ने किसके विरुद्ध लड़ा था

ANS ;- अफ़गानों के विरुद्ध

Q ;- 21 मध्यकाल का प्रथम शासक कौन था

ANS ;- Ibrahim Lodi

Q ;- 22 हुमायूं ने कोहिनूर का हीरा किसे प्राप्त किया था

ANS ;- ग्वालियर के द्वंगत राजा विक्रमाजीत के परिवार से

Q ;- 23 बाबर को अपनी उदारता के लिए किस उपाधि से नवाजा गया था

ANS ;- कलंदर के नाम से

Q ;- 24 बाबर ने मुसलमान को किस कर से मुक्त किया था

ANS ;- तमगा कर

Q ;- 25 राणा सांगा की वीरता को देखकर बाबर ने खानवा के युद्ध में कौन सा नारा दिया था।

ANS ;- जिहाद 

Q ;- 26 खानवा के युद्ध के बाद बाबर को कौन सी उपाधि दी गई थी

ANS ;- काजी

Q ;- 27 बाबर की मृत्यु कहां पर हुई थी

ANS ;- आगरा में

Q ;- 28 बाबर के शव को पहली बार कहां दफनाया गया

ANS ;- आगरा के आरामबाग में

Q ;- 29 दूसरी बार बाबर को कहां दफनाया गया

ANS ;- लाहौर में

Q ;- 30 बाबर की मातृभाषा कौन सी थी

ANS ;- तुर्की भाषा

Q ;- 31 बाबर कौन-कौन सी भाषा को जानता था

ANS ;- तुर्की अरबी और फारसी भाषा

Q ;- 32 बाबर ने अपनी आत्मकथा की रचना की थी

ANS ;- बाबरनामा तुर्की भाषा में

Q ;- 33 बाबरनामा का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया था

ANS ;- अब्दुल रहीम खानखाना

Q ;- 34 बाबरनामा किस योजना का वर्णन किया गया है

ANS ;- बागो और खलियानों के बारे में 

Q ;- 35 चारबाग बनाने की परंपरा की शुरुआत किसके समय में हुई थी

ANS ;- अकबर के समय में

मुगल साम्राज्य क्विज

Q ;- 36 बाबर को किस पद शैली का जन्मदाता माना जाता है

ANS ;- मुबईयान

Q ;- 37 बाबर का उत्तराधिकारी कौन था

ANS ;- हुमायूं

Q ;- 38 हुमायूं का शासन काल कब से कब तक रहा था

ANS ;- हुमायूं का शासन काल 1530 से 1556 तक रहा

Q ;- 39 गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं कहां का सूबेदार था

ANS ;- बादख्शा

Q ;- 41 1533 ईस्वी में हुमायूं ने किस नगर की स्थापना की थी

ANS ;- दिनपनाह

Q ;- 42 चौसा का युद्ध 15 जून 1539 में किसके विरुद्ध हुआ था

ANS ;- शेरखान एवं हुमायूं के बीच

Q ;- 43 शेर खान शेरशाह की पदवी किस युद्ध में धारण की थी

ANS ;- चौसा के युद्ध में

Q ;- 44 बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध 1540 के बाद शेर खान पर कब्जा किया था

ANS ;- आगरा और दिल्ली पर 

Q ;- 45 बिलग्राम युद्ध के बाद हुमायूं कहां चला गया था

ANS ;- सिंध चला गया था 

Q ;- 46 हुमायूं की बेगम का नाम क्या था

ANS ;- हमीदा बानो बेगम

Q ;- 47 हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्ध का क्रम कौन सा है

ANS ;- देवरा का युद्ध 1531 , चौसा का युद्ध 1539 , बिलग्राम का युद्ध 1540 , सरहिंद का युद्ध 1555

Q ;- 48 हुमायूं की मृत्यु कैसे हुई थी

ANS ;- सीडीओ से गिरने के कारण

Q ;- 49 हुमायूं के बारे में प्रमुख इतिहासकार लेन पुल ने क्या कहा है

ANS ;- हुमायूं गिरते-पढ़ने इस जीवन से मुक्त हो गया

Q ;- 50 हुमायूं नामा की रचना किसने की थी

ANS ;- हुमायूंनामा की रचना गुलबदन बेगम ने की थी

Q ;- 51 हुमायूं किस पर विश्वास करता था

ANS ;- हुमायूं ज्योतिष पर विश्वास करता था 

Q ;- 52 हुमायूं सप्ताह में 7 दिन किस प्रकार से रहते थे

ANS ;- हुमायूं सप्ताह में 7 दिन सात रंग के कपड़े पहनते थे

read more 

मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान

मुगल काल के कुछ प्रमुख युद्ध की सूची

दोस्तों इस लेख में हमने आपको मुगल काल के बाबर और हुमायु शासक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी को आपके सामने रखा है इसमें हमने आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को आपके सामने रखा है मुगल काल / GK Questions SET 1-MUGAL KAL GK GK Questions SET 1 मुगल साम्राज्य पर बहुविकल्पीय प्रश्न UPSC Quiz मुगल राजपूत संबंध Question मुगल साम्राज्य से सम्बंधित सारी जानकारी को आपके सामने रखा है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.