general science questions in hindi
helo दोस्तों हम आपके लिए यह लेख को लेकर आ रहे है इस लेख में हम आपको विज्ञान का सामान्य अध्यन / vigyaan ka samany adhyan सम्बंधित सभी जानकारी को इस लेख में देखेंगे जिससे के आपको विज्ञान से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में देखने को मिलेंगे . जिससे यह टोपिक किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी रहेगी . general science questions in hindi से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे .
general science questions in hindi for competitive exams
Q ;- 1 किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को कहते हैं ANS ;- मात्रक
Q ;- 2 मात्रा कितने प्रकार की होती है मात्रक दो प्रकार की होती है मूल मात्रक एवं व्युत्पन्न मात्रक
सी पद्धति में मूल मात्रक की संख्या कितनी होती है
ANS ;- 7
Q;- 3 वे सभी मात्राएं जो मूल मात्राओं की सहायता में व्यक्त किए जाते हैं उसे क्या कहते हैं
ANS ;- व्युत्पन्न मात्राएं
Q ;- 4 खगोलीय दूरियों को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
ANS;- प्रकाश वर्ष का
Q;- 5 दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई को क्या कहते हैं
ANS;- पारसेक
Q;- 6 SI पद्धति का मात्रक क्या है
ANS;- जुल
Q;- 7 अदिश राशि किसे कहते हैं
ANS;- वह भौतिक राशियां जिनमें केवल परिणाम होता है उसमें दिशा नहीं होती है उसे अदिश राशि कहा जाता है जिसे द्रव्यमान, चल ,आयतन ,कार्य ,समय, ऊर्जा ,आदि
Q;- 8 सदिश राशि किसे कहते हैं
ANS;- ऐसी भौतिक राशियां जिसमे परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और यह योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है उन्हें सदिश राशि कहते हैं
जैसे ;- वेज, विस्थापन, बाल , त्वरण
Q;-9 दूरी किसे कहते हैं
ANS;- एक दिए गए समय अंतराल के अनुसार किसी वस्तु के द्वारा निश्चित समय में तय किया गया मार्ग या लंबाई दूरी कहलाती है
Q;- 10 दूरी क्या है
ANS;- दूरी एक अदिश राशि है
Q;- 11 दूरी एक अदिश राशि है या सदैव रहती है
ANS;- धनात्मक
Q;- 12 विस्थापन किसे कहते हैं
ANS;- विस्थापन निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को कहते हैं
Q;- 13 विस्थापन किस प्रकार की राशि है
ANS;- विस्थापन एक सदिश राशि है
Q;-14 विस्थापन का SI मात्रक क्या है
ANS;- मीटर है
Q;-15 चाल किसे कहते हैं
ANS;- किसी वस्तु के द्वारा प्रति सेकंड तय की गई दूरी को चला कहते हैं
Q;- 16 चाल किस प्रकार की राशि है
ANS;- चल एक अदिश राशि है
Q;- 17 चाल का SI मात्रक क्या है
ANS;- मि/ से।
Q;- 18 त्वरण किसे कहते हैं
ANS;- किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते हैं
Q;- 19 त्वारण किस प्रकार की राशि है
ANS;- यह एक सदिश राशि
General science questions in hindi with answers
ऊर्जा रूपांशी करने वाले कुछ महत्वपूर्ण उपकरण
Q;- 1 यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- डायनेमो
Q;- 2 रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- मोमबत्ती
Q;- 3 ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- माइक्रोफोन
Q;- 4 विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- लाउडस्पीकर
Q;- 5 सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- सोलर सेल कहलाता है
Q;- 5 विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- ट्यूबलाइट कहलाता है
Q;- 6 विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- विद्युत मोटर कहलाता है
Q;- 7 विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं उसमें ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- विद्युत बल्ब कहलाता है
Q;- 8 रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करना है
ANS;- विद्युत सेल कहलाता है
Q;- 9 यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तन करना
ANS;- सितार कहलाता है
Q;- 10 दाव का मात्रक किसे कहते हैं
ANS;- पास्कल को कहते हैं
Q;- 11 खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए
ANS;- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चमकता
Q;- 12 झरने में जब जल ऊंचाई से गिरता है
ANS;- तो उसका तप बढ़ जाता है
Q;- 13 केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है
ANS;- 0 डिग्री k
Q;- 14 बाल्टिनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है
ANS;- ग्रीक भाषा से
Q;- 15 क्यूरी किसकी इकाई का नाम है
ANS;- रेडियो एक्टिव धार्मिता
Q;- 16 किस रंग की तरंग देरी सबसे कम होती है
ANS;- बैंगनी रंग
Q;- 17 कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है
ANS;- तो कमरे का ताप बढ़ जाएगा।
Q;- 18 इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं
ANS;- सात रंग
Q;- 19 रिक्टर स्केल किसके नापने में उपयोग होता है
ANS;- भूकंप की तीव्रता
Q;- 20 डायनामाइट का आविष्कार किसने किया है
ANS;- अल्फ्रेड नोबेल
Q;- 21 तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है तो उसका पिच कहलाता है
ANS;- अधिक सुनाई देता है
Q;- 22 आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण क्या होता है
ANS;- वायुमंडल में उपस्थित DHUL आदि के कणों द्वारा शोध करने का प्रकीर्णन
Q;- 23 सूती और ऊनी रेशों में अंतर याद किया जा सकता है
ANS;- जलाकर
Q;- 24 गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं
ANS;- ऊष्मा के अवशोषण के कारण
Q;- 25 एल्युमिनियम किस खनिज के कारण प्राप्त होता है
ANS;- बॉक्साइट
Q;- 26 कैलोरी की मापन इकाई क्या है
ANS;- ऊष्मा
Q;- 27 घरों में विद्युत संयंत्र जोड़े जाते हैं
ANS;- पैरेलल ऑर्डर में
Q;- 28 केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है
ANS;- संवहन का
Q;- 29 किस धातु का गलनांक सबसे अधिक होता है
ANS;- टंगस्टन
Q;- 30 ध्वनि की गति सर्वाधिक किसमे होती है
ANS;- जल
Q;- 31 लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसे दिखाई देता है
ANS;- काला
Q;- 32 चंद्रमा पर एक बम विस्फोट होता है जिसकी आवाज पृथ्वी पर कैसी आती है
ANS;- सुनाई नहीं देती है
Q;- 33 दाव बढ़ाने पर जल का क्वथनांक होता है
ANS;- बढ़ जाता है
Q;- 34 कारो ट्रैकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन सा दर्पण लगा होता है
ANS;- उत्तल दर्पण
Q;- 35 वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है
ANS;- थ्रियोफेटस
Q;- 36 सबसे बड़ी आंखें किस स्तनधारी प्रणाली की होती है
ANS;- हिरण की
FCQ ;-
1 ;- सामान्य विज्ञान में कोन कोन से टोपिक आते है
ANS ;-
- मापन और त्रुटी विश्लेषण
- गतिकी
- गति
- परिपत्र गति
- उर्जा और गति
- गुरुत्वकर्ष्ण
- द्रव्य यंत्रिका
2 ;- खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए ?
ANS ;- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता
3;- वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा का माप क्या कहलाता है
ANS ;- आद्राता
4 ;- शुष्क शेल क्या है
ANS ;- प्राथमिक सेल
5 ;- कोनसा प्रोटीन रक्त को थक्का ज़माने में मदद करता है
ANS ;- हैब्रिनोजों नमक प्रोटीन
6;- टिका रोग किस फसल से सम्बंधित है
ANS ;- मूंगफली
DOSTO इस लेख में हमने आपके लिए सभी प्रकार से विज्ञान से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपके लिए general science questions in hindi general science questions in hindi for competitive exams General science questions in hindi with answers विज्ञान gk से सम्बंधित सभी जानकारी को हमने इस लेख में लिखा है general science questions in hindi by anilpalashiya
0 Comments