Ticker

6/recent/ticker-posts

केदार जाधव ने लिया क्रिकेट से संन्यास

केदार जधाव ने लिया क्रिकेट से संन्यास kedar jadhav ne liya sanyas

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया एक बार फिर [ anil palashiya ] आपका इस लेख में स्वागत करता हु और इस लेख में हम केदार जधाव ने लिया क्रिकेट से संन्यास kedar jadhav ne liya sanyas से सम्बंधित जानकारी को इस लेख में देखेंगे और यह जानेगे के किस प्रकार से केदार जादव ने क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और अपना कैरियर बनाया है .


केदार जाधव ने लिया क्रिकेट से संन्यास


केदार जधाव ने लिया क्रिकेट से संन्यास

केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था केदार जादव उन्हें भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1390 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 प्रतिशत रहा है केदार जादव . उन्हें वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्द्शातक भी बनाए हैं। 


T20 वर्ल्ड कप 2024


T20 वर्ल्ड कप 2024 में और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है वर्ल्ड कप के बीच ही स्टार क्रिकेटर केदार यादव ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दिए केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 


केदार जादव का रिटायर


स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायरमेंट लेने के बारे में बताया है 39 साल के केदार ने 3 जून सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है उन्होंने अपना आखिरी मैच 2020 न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था 



केदार जाधव ने लिया क्रिकेट से संन्यास


केदार जाधव का जन्म


26 मार्च 1985 पुणे महाराष्ट्र में उनका जन्म हुआ था


केदार जधाव की शीली


केदार जादव की शैली में देखे तो ये दाए हाथ के बल्ले बाज है और दाए हाथ के बोलर है वे एक विकेट कीपर भी है


वनडे क्रिकेट मे शुरुआत


वे 16 नवम्बर 2014 बनाम श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पदार्पण किया था केदार जधाव का अंतिम एक्तिवासीय मेच 22 जनवरी 2017 बनाम इंग्लेंड के खिलाफ किया था . इसके बाद T20 में 17 जुलाई 2015 जिम्बाम्बे के खिलाफ प्रारंभ किया था और अंतिम T 20 मेच 22 जून 2016 को जिम्बाम्बे के खिलाफ खेला था



दोस्तों इस लेख में हमने आपके साथ केदार जधाव से सम्बंधित जानकारी को इस लेख में रखा है इस लेख में हमने आपको केदार जधाव ने लिया क्रिकेट से संन्यास kedar jadhav ne liya sanyas केदार यादव क्रिकेटर केदार यादव का जीवन परिचय केदार यादव का गाना T20 वर्ल्ड कप 2024

Post a Comment

0 Comments