आखिर नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है - aakhir narmada nadi ulti kyon bahti hai
क्या आपको पता है की ऐसी कोनसी नदी है भारत में जो अपनी दिशा से उल्टी प्रवाहित होती है ऐसी कोनसी नदी है जो अपनी दिशा में बहते हुए विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है तो आज हम आपके सामने ऐसी नदी के बारे में जानकारी लेकर आ रहे है जिसमे आपको यह पता लगेगा की भारत की वह नदी जो उल्टी बहती है वह कोनसी है
konsi nadi ulti behti hai
वह नदी भारत की एक महत्वपूर्ण नदी है जिसे लम्बाई में 5 वे स्थान की है वह नर्मदा नदी है जो अपनी दिशा से उल्टी बहती है यह नदी मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण नदी है जो पूर्ण से पश्चिम की और बहती है
नर्मदा नदी का उद्गम भारत के मध्य भाग में नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के विन्ध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत के मिलन स्थल जहा से मेकाल पर्वत श्रेणी निकलती है
नर्मदा नदी का उद्गम
नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत और विन्ध्याचल पर्वत के बिच में एक स्थान मेकाल पर्वत है जहा से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है वैसे मेकाल पर्वत से तिन नदी का उद्गम हुआ है जो तिन दिशा में बहती है यह एक उच्छे कुण्ड से बहती हुई बहती है
नर्मदा नदी नर्मदा कुण्ड से निकल कर पश्चिम दिशा में बहती है यह नदी शहडोल संभाग , अमरकंटक जिला पुष्प राजगढ़ तेहसील के एक स्थान नर्मदा कुण्ड से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है
नर्मदा नदी के उल्टे बहने की मान्यता
नर्मदा नदी क्यों उल्टी बहती है इसकी कई मान्यता है कई लोक कथा है यह एक भ्रान्ति है यह सच नहीं जानते है लेकिन उस तट के पास रहने बाले लोगो और इतिहास में जो वर्णन है उसके आधार पर हम यह लोक कथा के बारे में बता रहे है
नर्मदा नदी लोक कथा
मान्यता है की मेकाल पर्वत की पुत्री नर्मदा है और उसकी सहेली जोहिला है जब मेकाल ने नर्मदा की शादी सोन भद्र [ सोन नदी ] से करना चाहा तो पहले तो सोन तैयार हो गया . कुछ समय बाद नर्मदा नए जोहिला को देखने के लिए भेजा था
बहुत समय बित गया लेकिन जोहिला अभी तक नहीं लोटी तो नर्मदा उसे देखने को चली गई के अब तक जोहिला बापस क्यों नहीं आई है तो उसे देखने को गई तो उसने देखा के जोहिला और सोन एक साथ रहने लगे है जिसको नर्मदा नदी ने देखा तो उसका दिल टूट गया . और उसने बापस उस दिशा के पलट गई और अपने विपरीत दिशा में बहने लगी . यह कारण भी हो सकता है
वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार
वैज्ञानिक मान्यता को देखे तो नर्मदा नदी मेकाल पर्वत से बहती है तो वह रिप्त वैली में बहती है यह नदी घाटी में बहते हुए उल्टी बहती है जिसकी गहरी खाई है और पर्वत के कारण उसे दिशा नहीं बदल पाती है इस कारण बह उल्टे दिशा में बहती है
read more
बंगाल की खाड़ी में गिरने बाली नदी
दोस्तों इस लेख में हमने आपको नर्मदा नदी के बारे में जानकारी राखी है जिससे के आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को देखा है आखिर नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है - aakhir narmada nadi ulti kyon bahti hai konsi nadi ulti behti hai नर्मदा नदी का उद्गम नर्मदा नदी लोक कथा
0 Comments