Ticker

6/recent/ticker-posts

हुमायूँ साम्राज्य की जानकारी बताइए

हुमायूँ साम्राज्य की जानकारी बताइए humayun king history in hindi 

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आ रहा हु हुमायूं साम्राज्य की जानकारी बताइए humayun king history in hindi से सम्बंधित जानकारी को हम इस लेख में देखेंगे जिससे यह लेख सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 

हुमायूँ साम्राज्य की जानकारी बताइए

हुमायूँ शासक [ मुग़ल साम्राज्य - हुमायु ] 

हुमायूं एक सज्जन व्यक्ति था लेकिन एक भाषा के रूप में वह असफल रहा।

वास्तव में शेरशाह तथा अकबर के दिव्याप्रश से चकाचोद कारण हुमायूं का प्रकाश धुंधला पड़ जाता है। यदि हम इसे हटा सके तो हम स्वीकार करेंगे कि मुगल सम्राटों में हुमायूं का एक सम्मानित स्थान है।

भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर का पुत्र हुमायूं उत्तराधिकारी 26 वर्ष 1530 से 1556 तक भाग्य और भाग्यहीनता के थप्पड़ों के बीच लुढ़कता रहा उत्तराधिकार में प्राप्त कठिनाइयां तथा शेरशाह जैसा प्रतिद्वंदी था 

फिर भी हुमायूं और मुगल वंश के लिए यह भाग्य की बात थी के अंत में दिल्ली और अपने पीछे अकबर जैसा उत्तराधिकारी छोड़ गया । हुमायूं के भाग्य के उतार-चढ़ाव के साथ यह शिक्षाप्रद भी है।

हुमायूं का राजरोहन और कठिनाइयां।

हुमायूं का जन्म 6 मार्च 1508 में काबुल में हुआ था उसके भाई कामरान, अस्कारी, और हिंदाल अन्य दो माताओं के बेटे थे।

पानीपत और खानवा के युद्ध में वह अपने पिता बाबर के साथ था बाबर की मृत्यु के बाद 30 दिसंबर 1530 को हुमायूं का राज ग्रहण हआ। हुमायूं जब शासन पर बैठा तो उसके समक्ष अनेक गंभीर समस्या अथवा कठिनाइयां थी ।

बाबर की विरासत

बाबर का उत्तराधिकारी में जो साम्राज्य हुमायूं को प्राप्त हुआ था इसमें संगठित  शासनव्यवस्था का आभाव था। प्रारंभ से ही हुमायूं को युद्ध से उलझना पड़ा था। इसके बाद बाबर जब जीवित था तो उसने खुले हाथों से धन को बाटा था। जिस कारण राजकोष में पर्याप्त धन नहीं था 

अफगान

हुमायूं और मुगलों के प्रमुख शत्रु अफगान थे इब्राहिम लोदी के भाई महमूद लोदी के नेतृत्व में वे बिहार में इकट्ठे हो गए थे उन्हें बंगाल के शासन से ही मदद मिल रही थी। शेरशाह सूरी की महत्वाकांक्षा भी बढ़ रही थी।

गुजरात का बहादुरशाह 

गुजरात का बहादुर शाह हुमायूं के लिए कभी भी बड़ा खतरा बन सकता था उसने मालवा पर अधिकार कर लिय था उसकी सैनिक और आर्थिक स्थिति भी ।

बेमेल सेना

मुगलों की सेवा में कुछ बैग ईरानी अफगान मंगलाई और कुछ भारती थे। 

यह एक प्रकार से बेमेल सी थी इसके स्वरूप में एकता का अभाव था बाबर जैसा योग्य नेतृत्व ही एक सी को नियंत्रित रख सकता था लेकिन हुमायूं के लिए अनेक बार समस्याएं खड़ी हुई थी।

साम्राज्य विभाजन की समस्या।

बाबर ने हुमायूं को हिदायत दी थी कि वह अपने भाइयों के साथ अच्छा व्यवहार करें उन्हें साम्राज्य में भागीदार बनाएं अपने भाइयों के प्रति हुमायूं का व्यवहार वैसे भी एक अच्छे भाई वाला ही था कठोर या निरंकुश शासक वाला नहीं।

  • स्क्री को संभाल की जागीर हैंडल को मेवात तथा कामराव को काबुल कंधार दिए गए थे 
  • साम्राज्य का बंटवारा हुआ इस बात से अधिकांश इतिहास का सहमत है 
  • हुमायूं पर विशेष अध्ययन प्रस्तुत करने वाले डॉक्टर ईश्वरी प्रसाद डॉक्टर हरिशंकर श्रीवास्तव ने साम्राज्य विभाजन को हुमायूं की बड़ी भूल माना है 
  • जिससे उसकी घटना या और बढ़ गई डॉक्टर आरती पी त्रिपाठी का मध्य की या विभाजन आवश्यक था 
  • इसलिए नहीं कि वह बाबर की इच्छा अनुसार ऐसा करना जरूरी था 
  • अभी तो इसलिए कि ऐसा न होने की स्थिति में भाइयों के बीच कल का युद्ध होने से मुगल साम्राज्य जिसका आधार पहले ही मुक्ति नहीं था 
  • और कमजोर हो सकता था 
  • हुमायूं पर ग्रंथ लिखने वाले डॉक्टर रामशंकर अवस्थी ने यह सिद्ध करना चाह की भाइयों और तथा साम्राज्य विभाजन के प्रति हुमायूं की नीति स्पष्ट तथा टालमटोल वाली थी 
  • इसी से सारी समस्या पैदा हुई जो भी हो इतना तो स्पष्ट है 
  • कि विभाजन से कमर की शक्ति बड़ी अच्छे सैनिक को की भर्ती वाले क्षेत्र पंजाब और हिसार फिरोज हुमायूं के साथ में।

हुमायूं के व्यक्ति का समस्या।

  • हुमायूं स्वयं भी अपने लिए एक समस्या था 
  • ऐसा बहुत से विद्वानों का मानना है निश्चित ही बहादुर और शासित था 
  • लेकिन उसके निर्णय में अभाव था शराब और विलासिता संभवत सम्राट की आदत होती है 
  • परंतु अवसर के अनुसार इसका जो अनुपात और जरूर होना चाहिए 
  • वह संतुलन हुमायूं में नहीं था अनेक बार जब उसे घोड़े की पीठ पर होना चाहिए था वह खाने की मेज पर झुका होता था 
  • डॉक्टर हरिशंकर श्रीवास्तव हुमायूं को व्यक्तिगत दुर्बलता को अधिक महत्व न देते हुए उसे समय की अन्य कठिनाइयों को ही गंभीर मानते हैं।

FCQ 

Q ;- 1 हुमायूँ कोन था 

ANS ;- हुमायूँ बाबर का पुत्र था हुमायूँ एक मुग़ल शासक था प्रथम मुगल सम्राट बाबर का पुत्र नसीरुद्दीन हुमायु 6 मार्च 1508 से 27 जनवरी 1556 तक था 

Q ;- 2 हुमायूं का बेटा कौन था

ANS ;- हुमायूँ का बेटा अकबर था 

Q ;- 3 हुमायूं की मृत्यु कब हुई

ANS ;- 27 जनवरी 1956 को 

Q ;- 4 हुमायूं का पूरा नाम क्या था 

ANS ;- नसीरुद्दीन हुमायु 

Q ;- 5 हुमायूं ने कितने युद्ध लड़े

ANS ;- हुमायु ने चार युद्द किये 

  • 1531 का देवरा युद्द 
  • 1538 में चोसा का युद्द 
  • 1540 बिलग्राम का युद्द 
  • 1556 में सरहिंद का युद्द 

read more 

मध्य प्रदेश के 100 QUESTION 


दोस्तों इस लेख में हमने आपको हुमायु से सम्बंधित जानकारी को हमने इस लेख में रखा है इसमें हमने आपको हुमायूँ साम्राज्य की जानकारी बताइए humayun king history in hindi से सम्बंधित जानकारी को देखेंगे हुमायूँ साम्राज्य की जानकारी बताइए humayun king history in hindi हुमायूं का राजरोहन और कठिनाइयां हुमायूँ कोन था  हुमायूँ कोन था हुमायूं का बेटा कौन था

Post a Comment

0 Comments