Ticker

6/recent/ticker-posts

PM PRANAM YOJANA - भारत की योजना

PM PRANAM YOJANA - भारत की योजना 2023 

हेलो दोस्तों में आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको भारत की महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताएँगे जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा की द्रष्ट्री से बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों हम आपको बता दे के हमारा लेख सभी प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित है जो आपको किसी भी परीक्षा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लेख में हम आपको PM PRANAM YOJANA - भारत की योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे 

PM PRANAM YOJANA - भारत की योजना

प्रणाम योजना 2023 - PM PRANAM YOJANA



प्रधानमंत्री प्रणाम योजना 2023 को 3 साल तक लागू करने के बाद 28 जून 2023 को लॉन्च किया गया था।

PM PRANAM YOJANA  - प्रधानमंत्री प्रमान योजना -pm pranam yojana full form


इसका अर्थ - पीएम प्रमोशन आफ अल्टरनेट न्युत्रिएंट्स फार एग्रीकल्चर मेनेजमेंट है . 


योजना का मुख्य कारण pm pranam yojana kya hai 


किसानो के दुवारा फसल को उगाने के लिए बड़ी मात्रा में रासायनिक उवर्रको का प्रयोग किया जाता है जब हम रासायनिक उपवर्क का प्रयोग करते है तो उससे खेती में उपवर्क शक्ति कम हो जाती है और इससे फसलो को भी नुकसान होता है इस कारण सरकार का यह मुख कार्य है की रासायनिक उपवर्क को कम करके प्राकृतिक खाद्य पदार्थ का उपयोग करे जिससे खेती में वृद्दि हो .

PM PRANAM YOJANA - स्तर 

  • पहला रासायनिक उवर्रको से तैयार होने बाले फसल सुरक्षा की द्रष्ट्री से विल्कुल सही नहीं है यह हमारे शरीर को काफी मात्रा तक नुकसान पहुचाते है इस कारण सरकार का उद्देश्य है की रासायनिक उपवर्क को कम करके खाद्य पदार्थ का उपयोग करे .

  • दूसरा सरकार के दुवारा जो सब्सिडी दी जा रही थी इससे सरकार के खजाने में काफी बोझ आ रहा था इस लिए सरकार के दुवारा यह योजना बनाई जा रही है



सरकार के दुवारा योजना प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य 


  • फसलो के उत्पादन में रासायनिक उवरको को कम करना . और खाद्य पदार्थ का उपयोग करना

  • सरकार दुवारा दी जाने बाली सब्सिडी के खर्च को कम करना जिससे सरकार के ऊपर खर्च कम आये .

  • किसानो को रासायनिक उवर्रको की जगह पर वैकल्पिक उवर्रको का उपयोग करना . प्राकृतिक खाद्य पदार्थ का उपयोग करना .

  • फसलो में वृद्दि देखि जा सकती है


सरकार के दुवारा खर्च का भुगतान


सरकार को इस योजना पर आने बाले 3 साल के अन्दर 3 लाख 70 हजार करोड़ रूपए का खर्च सरकार के दुवारा किया जायेगा .इसमें सरकार सभी राज्य सरकार के साथ इस योजना पर कार्य करेगी जिससे उन राज्यों को सहायता मिलेगी . जो इस योजना में काम कर रहे है .



कैविनेट मंत्री - डा . मनसुख मांडवीया  [ अगस्त 2023 ]  का एलान


इसमें डा . मनसुख मांडवीया जी कहा की जो राज्य सरकार रासायनिक उवर्रको के उपयोग को बढावा देगी . केंद्र सरकार के दुवारा उन्हें सहयता प्रदान की जाएगी .


सरकार का मानना है की राज्य सरकार रासायनिक उपवर्क का उपयोग ना करके प्राकृतिक खाद्य पदार्थो का उपयोग करे ., जहां राज्य को 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी के आधार पर पैसे बचाएगा। प्रधानमंत्री प्रणाम योजना 2023 इसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को रासायनिक उर्वरकों में कमी लाने और फसल उगाने के लिए सभी प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।


सरकार के दुवारा योजना 


सरकार के दुवारा यह प्रयास किया जा रहा है की सभी किसान मुख्य रूप से प्राकृतिक रूप से

नैनी यूरिया / सल्फर कोटेड यूरिया के इस्तेमाल पर जोर दिया जाये साथ ही किसानो की आय बढाने के उद्देश्य ये जैविक खेती से मिलने वाले प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर भी सरकार की और से जोर दिया जायेगा . 


बजट में एलान किया गया .


भारत की वित मंत्री निर्मला सीतारमण की और से बजट 2023 को पेश करते हुए खेती में वैकल्पिक  उवर्रको को बढावा देना . और इसके साथ ही रासायनिक  उवर्रको  की मात्रा को कम करना ही मुख्य उद्देश्य है उनका मानना है की किसानो की आय में वृद्दि की जाये



पीएम प्रणाम योजना पात्रता 2023

  • पीएम प्रणाम योजना 2023 के तहत पात्र हैं ।

  • छोटे और सीमांत किसान जो कृषि का कार्य करते है इसमें छोटे बड़े सभी किसान भाग लेंगे .

  • वह किसान प्राकृतिक चीजो का उपयोग करते है उन्हें यह योजना का फायदा मिलेगा 

  • वह किसान जैव-इनपुट संसाधनों का उपयोग करने में रुचि रखते हैं वे इस योजना के तहत पात्र हैं और इससे लाभ उठा सकते हैं।


पीएम प्रणाम योजना 2023 के तहत दस्तावेज़


  • आधार कार्ड की फोटो काफी 

  • भूमि स्वामित्व दस्तावेज की फोटो काफी 

  • आय प्रमाण पत्र वर्तमान प्रमाण पत्र 

  • पहचान प्रमाण की फोटो काफी 

  • आधार कार्ड

  • समग्र id

  • मोबाईल नंबर


दोस्तों आप इस लेख के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकते है और यह आपको परीक्षा की द्रष्ट्री से बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा . जिससे आपको इस लेख से बहुत ही लाभ होगा .PM PRANAM YOJANA भारत की योजना 2023 प्रधानमंत्री प्रमान योजना 2023 pm pranam yojana upsc pm pranam yojana kya hai  pm pranam yojana full form से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे 

Post a Comment

0 Comments