अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं - Blog Kaise Banaye
हेलो दोस्तों में आज फिर आपको एक लेख के माध्यम से बताना चाहता हु की अगर आप चाहे तो ब्लोगिंग में भी अपना कैरियर बना सकते है आज वर्तमान में यह एक सबसे बड़ा साधन है पैसे कमाने का . इसके माध्यम से आप अपना जीवन ही नहीं चलाएंगे बल्कि आप बहुत अच्छे से विजनेस करना भी सिख जायेंगे .पुराने ज़माने में मात्र हम अपने पारिवारिक उद्योग से जुड़ कर अपना करियर बना सकते थे .
Blog Kaise Banaye
समय का बदलाव - बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं
देखिये प्राचीन काल या पुराने समय में हम गाँव में निवास करते थे आज भी 75 प्रतिसत जनसँख्या गाँव में ही निवास करती है . हम मानते है के जैसे जैसे समय बदलता गया देश में उन्ती भी होती गई , देश में नए - नए उद्योग आये . और रोजगार भी मिलाता गया
लेकिन अब समय बादल गया है जिस प्रकार समय ने खुद अपने आप को बदला ऐ उसी प्रकार से मनुष्य को भी बदलना होगा . उसे पुराने ख्यालो को छोड़ कर नई तेक्निको को अपनाना होगा . तब आप किसी के मोहताज नहीं होंगे .
जनसँख्या का विकास
आज देश की जनसख्या इतनी है के चारो तरफ आपको लोग हि लोग दिखाई देंगे . क्या आप को लगता है उनके सबके पास रोजगार है नहीं है यह सबकी गलत फैमि है आज आपको यह करना है की आप खुद लोगो को रोजगार दे आपको दुसरो पर निर्भर नहीं रहना है आपको खुद के विकास के लिए काम करना है .
आप जीवन में कुछ भी करे . लेकिन आपको अपनी पढ़ाई के साथ एक ऐसी स्किल सीखनी है जो आपको सबसे सर्वक्श्रेष्ट बनादे . आपको रोजगार की आवश्यकता नहीं पढ़े आप खुद लोगो को रोजगार दे .
क्या करे अपने आप के लिए - मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
आज वर्तमान में इंटरनेट है अगर आपके पास मोबाईल है तो समझलो आपके पास एक नोकरी है बस इसका इस्तेमाल करते आपको आना चाहिए अगर आप दिन भार रील देख कर अपना समय बिता रहे है तो आप सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे है इसकी जगह पर अगर आप कोई स्किल सीखे . तो दो सालो में आप खुद का बिजनेस बना सकते है .
दोस्तों बैसे भी किसी नोकरी के लिए हम दो साल , तिन साल या 5 साल तक तैयारी करते है लेकिन फिर भी को ई विस्बास नहीं होता है की हमें सरकारी नोकरी मिले या ना मिले कोई इसका भरोसा भी नहीं रहता है
लेकिन अगर आप ब्लोगिंग करते है और उसमे अपना समय देते है और मुश्किल से 1 साल लगाते है
उसे सिखने का प्रयास करते है तो ज्यादा नहीं 5 साल तक अगर आप इसमें काम करते है तो करोडो रु की संपत्ति बना सकते है .
अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं - मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये
- आप जिस फिल्ड में सबसे ज्यादा जानते है उसके बारे में लिख सकते है
- दुनिया में कितने विषय है आप बहुत ही अच्छे तरीके से अपना एक टोपिक लिख सकते है
- आप को देखना है की आज समाज में क्या चल रहा है उसके बारे में लिख सकते है
- \आप खुद की देनी एक्टिविटी के बारे में बता सकते है
- समाज में कितने पहलु है , एजुकेशन , राजनेतिक , समाजीक , खेल , करेंट घटना , से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में आप लिख सकते है
- आप किसी भी विषय में लिख सकते है
क्या करना है आपको
- एक इमेल id से आपको अपने मोबाइल पर लोगिंग करना है
- इसके बाद आपको आपको google पर blogger .com लिखना है
- इसके बाद आप इसमें लोगिंग करके अपना एक ब्लॉग बना सकते है
- यह ध्यान रखना है की अपना खाता बनाने से पहले आपको यह ध्यान रखना है की आपको सही रूप से रिसर्च करके अपना ब्लॉग नाम देना है जो सर्च में हो
उदहारण ;- मान लो आपको एजुकेशन से सम्बंधित बनाना है site तो आप सर्च करे के कोनसा टोपिक आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
जैसे ;- MPGK सर्च करे कितनी site बनी हुई है आप भी ऐसे सर्च करके बना सकते है
- आप एक डोमेन भी खरीद साकते है उससे आपको बहुत ही फायदा होगा .
- डोमेन आपको google से खरीदना है वो आपको 700 रु से लेकर 2000 रु तक का हो सकता है
- उसकी एथोरेटी 1 साल की होती है आप फिर आगे उसे बड़ा सकते है .
0 Comments