Ticker

6/recent/ticker-posts

Benefit of Blogging in Hindi - ब्लॉग लिखने के फायदे

Benefit of Blogging in Hindi - ब्लॉग लिखने के फायदे 

हेलो दोस्तों में आज आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आ रहा हु इस जानकारी में आप आज देखेंगे की Benefit of Blogging in Hindi - ब्लॉग लिखने के फायदे से आप क्या नहीं कर सकते है ,यह एक ऐसी स्किल है जो आपको गागर में सागर भर सकते है यह एक ऐसा स्किल है जिसमे आप अपने ज्ञान को भी बड़ा सकते है और इसके साथ आप अपने एक विजनेस को भी डेवलप कर सकता है और बहुत सारे रुपय भी कमा सकते है .

Benefit of Blogging in Hindi - ब्लॉग लिखने के फायदे

क्यों लिखे ब्लोगिंग 

आइये हम आपको बताते है की किस प्रकार से आप आप ब्लोगिंग के माध्यम से अपने आप को बदल सकते है लोग कहते है के हमारे पास काम नहीं है हम बेरोजगार है सरकार ने हमें रोजगार नहीं दिया है . मेरी तो जिन्दगी ही खराब है अब में क्या करूँगा . 

क्या फायदा है ब्लॉग से 

दोस्तों आज वर्तमान में यह जरुरी नहीं है के आप कितना पढ़े है आप बस कितना जानते है यह बात मायने रखता है मेरा मानना है की आप अगर अपने जीवन में सफल होना चाहते है  तो आपको एक किसी भी टोपिक पर महारत हासिल करना होगा , आपको किसी भी एक विषय को सीखना पढ़ेगा .

में क्यों लिखू ब्लॉग 

सब कहते है मेरे पास काम नहीं है में बेरोजगार हु . मेरे पास पैसे नहीं है मेने इतनी पढ़ाई की है मेने कालेज , की पढ़ाई करी है लेकिन में अभी भी बेरोजगार हु , पढ़ाई मेरे काम की ही नहीं है अब मेरे क्या करू , दोस्तों हर चीज के लिए समय लगता है आप नोकरी के लिए चार साल 5 साल इसकी तैयारी करते है मतलब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है 

अपना समय उसमे बिताते है वो सोचते है की सरकारी नोकरी ही एक मात्र उपाय है अपनी जिन्दगी को बदलने के लिए लेकिन यह सच नहीं है आज वर्तमान काल में  ऐसा नहीं है आज आप के सामने खुल आसमान है आप अपनी जिन्दगी को किसी भी जगह पर ले जा सकते है या तो आप सरकारी नोकरी की तैयारी करे या फिर आप खुद के मालिक बने . दोनों में है समय लगता है जितना समय आप सरकारी नोकरी में देते है उतना समय अगर आप किसी एक स्किल को सीखते है तो वो स्किल आपको जीवन भर पैसे देगी .

ब्लॉग लेखन सामान्य परिचय

आप चाहे तो सिख सकते है बगेर सीखे कोई व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता है हमारे इस टोपिक में हम स्किल की बात कर रहे है जिसमे हम देखेंगे की किस प्रकार आप एक स्किल को सिख कर अपना जीवन बदल सकते है . में आप से यह नहीं कहता के सरकारी नोकरी नहीं मिल सकती है मोल सकती है लेकिन मेरा मानना है की सरकारी नोकरी आपकी 30 साल की होती है इसके बाद आप फिर बेरोजगार हो सकते है . 

लेकिन आप अगर व्ही समय अपने बिजनेस को देते है और उसे बनाते है तो आप एक बहुत बड़े बिजनेस मेन बन सकते है और अपना बिजनेस डेव्लोप कर सकते हो . 

 ब्लॉग लिखने के फायदे 

1;- आपकी स्किल बढेगी 

अगर आप एक ब्लॉग बनाते है और उस पर काम करते है करीब साल दो साल उस पर काम करते है तो वह आपके लिए पैसे देने बाली मशीन बन जाएगी . आप एक ब्लॉग नही बल्कि बहुत सारे ब्लॉग बना सकते है जिसमे आपकी रूचि हो . इससे आपके अन्दर शब्दों का भण्डार बनने लगता है आप धीरे - धीरे लिखने में एक्सपर्ट बन सकते है .

2;- आप अपनी जानकारी दुसरो को दे सकते है 

हर व्यक्ति कुछ ना कुछ चीज लो जानता है किसी को खेती करना बहुत पसंद है किसी को मटका बनाना बहुत पसंद है किसी को गणित के सबाल बहुत अच्छे से आते है तो कोई विज्ञान में बहुत जानता है बस आप उसके बारे में बहुत ही आसानी से लिख सकते है हो सकता है की आपके लिखने के कारण या आपने जो जानकारी दी है वह बहुत ही उपयोगी है जिससे लोगो को सिखने में मदद मिलेगी .

3;- अपनी पहचान बनाना - ब्लॉग लेखन का महत्व 

यह एक ऐसा प्लेट फार्म है जहा आप अपनी पहचान बना सकते है और यहा पर अपने विचार को प्रकट कर सकते है जिससे ऐसे बहुत से लोग है जिनको आपकी जानकारी बहुत ही पसंद आएगी . देखिये 1 लोग में से 4 लोग ऐसे भी होते है जिन्हें आपका लेख पसंद नहीं आएगा लेकिन 6 लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें आपकी जानकारी बहुत ही पसंद आएगी और वो इस जानकारी के माध्यम से आपके बताये रास्ते पर काम भी करेंगे . इससे दुनिया आपको पहचाने गी . इस लिए आप यह काम कर सकते है  

4;- खुद की आनलाईन इमेज बनाना 

इसका मतलब यह है की जब आप google पर काम करते है तो आपकी एक पहचान बनने लगती है आप को लोग पहचानने लगते है जो इस दुनिया में मोबाईल चलता है इंटरनेट का उपयोग करता है वो आपको बहुत अच्छी तरह से जानने लग जायेगा और एक समय ऐसा भी आएगा के वे लोग आपके लिखे लेख कला इन्तजार भी करेंगे . 

दोस्तों हमने आपको यह लेख बनाकर बताया है की यह लेख आपको अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए बहुत ही मदद करेगा . आप इसके माध्यम से खुद अपना एक बिजनेस बना सकते है बस आपको नियम से काम करना होगा . इस लेख में हम Benefit of Blogging in Hindi -ब्लॉग लिखने के फायदे क्या फायदा है ब्लॉग से ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए ब्लॉग लेखन का महत्व ब्लॉग लेखन सामान्य परिचय से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे .  

Post a Comment

0 Comments