Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा  - BANK OF BADODA 

 हेलो दोस्तों में आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको बैंक से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने रखेंगे जो आपकी प्रतियोगिता परीक्षा की द्रष्ट्री से बहुत ही महत्वपूर्ण है . बैंक ऑफ बड़ौदा - BANK OF BADODA से सम्बंधित सभी जानकारी को आप इस लेख में देखेंगे .

बैंक ऑफ बड़ौदा

BANK OF BADODA KHATA 

 बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक प्राचीन बैंक है यह भारत का एक सार्वजनिक बैंक है और इस बैंक की गणना भारत देश में वर्तमान में तीसरे नंबर पर आती है यह बैंक सभी के लिए उपलब्द है और इस बैंक के दुवारा हम खाता खोल सकते है बचत जमा कर सकते है लोन ले सकते है पेंशन भी प्राप्त होगी .इस बैंक के माध्यम से हम सभी प्रकार के लोन भी ले सकते है . 

बैंक आफ बड़ोदा 

  • यह भारत का  एक सार्वजनिक बैक है जहा पर सभी प्रकार के खाते खोले जाते है 
  • इसकी गणना भारत में तीसरे नंबर पर आती है यह एक महत्वपूर्ण बैंक है 
  • पहले नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक और दुसरे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक है 
  • यहा पर सभी प्रकार के खाते भी खोले जाते है 

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 

  • बैक आफ बड़ोदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 भारत में की गई थी 
  • इस बैंक का मुख्यालय अल्कापुरी बड़ोदरा गुजरात राज्य में है 
  •  सार्वजनिक बैंक है 
  • 20 जुलाई 1908 में की गई है।
  • महाराजा सयाजीराव गायकबाड तृतीय
  • गुजरात के बड़ौदा में की थी । 
  • सरकार द्वारा रजिस्ट्री करण 19 जुलाई 1969 
  • यह बैंक का उद्योग बैन्किंक वित्तीय सेवाए और संधर्व उद्योग है 
  • इस बैंक का प्रमुख कार्य  - लोन , क्रेडिट कार्ड , बचत , निवेश को करना है 
  • इस बैंक की कुल संपत्ति अनुमानित 1715 अरब रु .मानी जाती है 

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन

  • बैंक ऑफ बड़ौदा प्रति वर्ष 8. 60 % व्याज मिलता है 
  • बड़ौदा कार ऋण प्रति वर्ष 8 . 70 % हमें ऋण उपलब्ध कराती है 
  • बड़ौदा शिक्षा ऋण 8.55 % इसके माध्यम से शिक्षा का ऋण ले सकते है 
  • बड़ौदा व्ययक्तिगत ऋण 10 . 9% सभी प्रकार के व्यक्तिगत ऋण दिया जाता है 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं।

बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्रीन पी बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन जेनरेट बहुत ही आसान तरीके से हम कर सकते हैं। बैंक ने एक नई शुरुआत की है जिससे कार्ड धारक बैंक ऑफ़ बड़ोदरा एटीएम का प्रयोग करके डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालकर उसमें सेटिंग जेनरेट पिन विकल्प का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर क्रेडिशनल और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको वहां पर फाइल करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर डेबिट कार्ड पिन डालने के लिए कहा जाएगा और फिर वह सफलतापूर्वक सेट होने पर आपका डेबिट कार्ड उपयोग हेतु तैयार हो जाएगा।
  • डेबिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में एक्टिव होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में एक्टिव नहीं है तो आप डेबिट कार्ड नहीं बना सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाकर संपर्क करना होगा।
  • अगर आप डेबिट कार्ड पिन जनरेट नहीं कर पा रहे हैं मोबाइल नंबर बैंक में होने के बाद भी तो आप हेल्पलाइन सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं 18001024455 यह टोल फ्री नंबर है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने का दो माध्यम बताया गया है पहले माध्यम हम उसकी वेबसाइट पर जाकर खाता खोल सकते हैं और दूसरा बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना मोबाइल एप भी लॉन्च किया हुआ है आप उसमें जाकर भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं आपको बस इसकी थोड़ी सी जानकारी होना चाहिए की आप एक के माध्यम से या लिंक के माध्यम से कैसे खाता खोल सके

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले

सभी बैंकों की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा में भी स्टेटमेंट निकालने का वही तरीका है अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्ट्रेशन है तो आप उसके टोल फ्री नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं या मिस कॉल कर सकते हैं जिसके माध्यम से आपको मिनी स्टेटमेंट बहुत ही आसानी से निकल जाएगा आप इस नंबर पर 842209988 पर मैसेज भेज कर स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको आपके अकाउंट नंबर के साथ MINI 1947 मैसेज करना होगा।

बैंक ऑफ़ बरोदा आईएफएससी कोड

  • BKRBOAGRABS 
  • समय बैंक खुलने का सोमवार से शनिवार 10 से 4 तक
  • यहां पर भुगतान होता है । कैश, चेक , डिमांड ड्राफ्ट , और नेट बैंकिंग।
  • बैंक का पता - बैंक ऑफ बड़ौदा कमला नगर आगरा । 

बैंक आफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर 

18005700 

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

8468001111

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट

  • बड़ौदा वेतन क्लासिक खाता खोलना 
  • बड़ौदा वेतन सुपर खाता बेतन सम्बंधित जानकारी 
  • बड़ौदा वेतन प्रीमियर खाता 
  • बड़ौदा वेतन प्रिविलेज खाता खोलना 
  • बड़ौदा चैंप खात खोलने की प्रक्रिया 
  • सुपर बचत खाता खोलना 
  • बड़ौदा जीवन सुरक्षा बचत खाता खोलना 
  • बड़ौदा पेशेवर बचत बैंक खाता 
  • बड़ौदा वरिष्ठ नागरिक खाता 
  • बड़ौदा बैंक मित्र बचत खाता 
  • वीडियो केवाईसी  खाता 
  • बड़ौदा एडवांटेज बचत खाता खोलना 
  • साहसी प्रवर्तक के लिए पैकेज खाता 
  • भारतीय सेन कर्मियों के लिए लोन की सुविधा 
  • भारतीय केंद्रीय बल कर्मी के लिए लोन
  • भारतीय पुलिस बल लोन सुविधा 
  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी के लिए खाता 
  • सरकारी बचत खाता खाता 
  • बड़ौदा एसबी स्वयं सहायता समूह का खाता 
  • बड़ौदा महिला शक्ति खाता को खोलना 
  • बड़ौदा पेंशन बचत बैंक खाता की जानकारी 

बैंक ऑफ बड़ौदा प्रति वर्ष 8.60 %

बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से आपको बहुत ही कम ब्याज दर  8.60 % प्रति वर्ष के व्याज से प्रारंभ होता है  यहा पर हमें बहुत ही अच्छा व्याज देखने को मिलता है जो हमारा सालाना रहता है

बड़ौदा कार ऋण प्रति वर्ष 8.70 %

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर आपको प्रतिवर्ष 8.70% ब्याज पर आप बहुत ही आसानी से यह कार लोन ले सकते है.आप 10 लाख रुपये तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है। लोन चुकाने के लिए अधिकतम  सीमा अबधि 7 साल है। आप 7 साल के लिए बैंक से लोन ले सकते है

बड़ौदा शिक्षा ऋण 8.55 %

किसी भी संसथान में आप पढाई कर रहे है आप बैंक आफ बड़ोदा से एजुकेशन लोन ले सकते है इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा की यह संस्थान एक मान्यता प्राप्त होनी चाहिए . शासन के दुवारा यह रजिष्ट्रेशन होना चाहिए . यह हमें व्याज 9.15 % से 10.20% प्रति वर्ष के हिसाब से आप लोन ले सकते है

बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण 10.9%

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन हमें उपलब्द कराती है , जिसकी ब्याज दरें 10.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 7 साल तक की होती है आप इस लोन के माध्यम से 7 साल तक बहुत ही आसान किश्तों में इसे चूका सकते है

दोस्तों यह लेख बैंक ऑफ बड़ौदा से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके लिए रखा है आप इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा खाता BANK OF BADODA KHATA बैंक ऑफ बड़ौदा लोन बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें कस्टमर केयर नं से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे 

Post a Comment

0 Comments